हल्द्वानी ..बसों में मारामारी के बीच भर्ती को लेकर सेना का ऐलान ,देखिए जिलाधिकारी का बड़ा बयान!!

पिथौरागढ़ जिले में टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती देने के लिए यूपी के कई जिलों से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी पहुंचे रहे हैं |

हल्द्वानी ..बसों में मारामारी के बीच भर्ती को लेकर सेना का ऐलान ,देखिए जिलाधिकारी का बड़ा बयान!!
JJN News Adverties

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) की भर्ती देने के लिए यूपी के कई जिलों से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी पहुंचे रहे हैं | बड़ी संख्या में युवाओं के पहुंचने के चलते बीते दिन और आज भी रोडवेज बस अड्डे में भारी अव्यवस्था देखने को मिली | इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई (City Magistrate AP Vajpayee) और आरटीओ गुरुदेव सिंह (RTO Gurudev Singh) रोडवेज बस स्टेशन पर लगातार बसों की व्यवस्था में लगे रहे |

बता दें पिथौरागढ़ में चल रही इस भर्ती से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है | सेना उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिये 26 नवम्बर 2024 से 1 दिसम्बर 2024 तक दानापुर , बिहार में भी भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है | ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो उम्मीदवार पिथौरागढ़ की भर्ती में किसी कारण से नही पहुंच पा रहे हैं वो निराश न हों ऐसे उम्मीदवार दानापुर में होने वाली भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties