पिथौरागढ़ जिले में टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती देने के लिए यूपी के कई जिलों से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी पहुंचे रहे हैं |
पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) की भर्ती देने के लिए यूपी के कई जिलों से भारी संख्या में युवा हल्द्वानी पहुंचे रहे हैं | बड़ी संख्या में युवाओं के पहुंचने के चलते बीते दिन और आज भी रोडवेज बस अड्डे में भारी अव्यवस्था देखने को मिली | इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई (City Magistrate AP Vajpayee) और आरटीओ गुरुदेव सिंह (RTO Gurudev Singh) रोडवेज बस स्टेशन पर लगातार बसों की व्यवस्था में लगे रहे |
बता दें पिथौरागढ़ में चल रही इस भर्ती से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है | सेना उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिये 26 नवम्बर 2024 से 1 दिसम्बर 2024 तक दानापुर , बिहार में भी भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है | ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो उम्मीदवार पिथौरागढ़ की भर्ती में किसी कारण से नही पहुंच पा रहे हैं वो निराश न हों ऐसे उम्मीदवार दानापुर में होने वाली भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे |