हल्द्वानी में देर रात एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए जब काठगोदाम क्षेत्र के कॉल टैक्स इलाके में सुशीला तिवारी अस्पताल के ट्रेनी डॉक्टरों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी।
हल्द्वानी में देर रात एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए जब काठगोदाम क्षेत्र के कॉल टैक्स इलाके में सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) के ट्रेनी डॉक्टरों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर जा रहे कुछ युवकों ने डॉक्टरों की गाड़ी को पहले रोका, फिर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर देर रात हंगामा मचा हुआ है और युवक डॉक्टरों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। पीड़ित ट्रेनी डॉक्टरों ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस (Police) का कहना है कि सीसीटीवी (CCTV) फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है, स्थानीय नागरिकों और डॉक्टरों के संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।