हल्द्वानी..दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई, चार जुआरी गिरफ्तार..हज़ारों की नकदी बरामद !

दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध नशा तस्करों और सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेले वाले 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

हल्द्वानी..दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई, चार जुआरी गिरफ्तार..हज़ारों की नकदी बरामद !
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध नशा तस्करों और सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के सम्बन्ध में नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं |

बता दें एसएसपी के आदेशों की अनुपालना के क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा के नेतृत्व में टीपी नगर चौकी पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर के अंदर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेले वाले 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते और 14,920 रुपए नकद बरामद किये गए ,सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदम दर्ज किया गया है | आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी , हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, हेड कॉन्सटेबल दुर्गा सिंह और कॉन्सटेबल दीप चंद शामिल रहे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties