हल्द्वानी नगर निगम ने बरेली रोड स्थित समता आश्रम गली में संचालित दो आरा मशीनों पंजाब टिम्बर और कुमार स्केल इंडस्ट्रीज के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया है
हल्द्वानी में घनी आबादी में आरा मशीन संचालकों को जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करना भारी पड़ गया। बता दें नगर निगम (Municipal council) ने बरेली रोड स्थित समता आश्रम गली में संचालित दो आरा मशीनों पंजाब टिम्बर और कुमार स्केल इंडस्ट्रीज के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किया है।
बता दें नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh) के निरीक्षण में ये पाया गया कि इन आरा मशीनों में ना तो मानकों का पालन किया जा रहा था और न ही लकड़ी की कटाई से निकलने वाली डस्ट के निस्तारण की कोई व्यवस्था थी , जो आस-पास के क्षेत्रों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। नगर निगम की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि इन आरा मशीनों द्वारा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है और लकड़ी की कटाई के बाद का बुरादा चारों ओर फैल रहा है जिससे आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है | बता दें नगर निगम ने आरा मशीन संचालकों को एक सप्ताह के भीतर कमियों को सुधारने और मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है | अगर वो सुधार नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में सुरंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।