नकली शराब के अवैध धंधे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नकली शराब के अवैध धंधे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी (SOG) की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी (CO Nitin Lohani) के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम ने रामपुर रोड, बजवाल ट्रेडर्स के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार दो व्यक्तियों – सचिन जायसवाल और सोनू कश्यप को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब, उपकरण और उत्तराखण्ड आबकारी विभाग के फर्जी स्टिकर बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम (Excise Act) और भारतीय न्याय संहित के तहत मुकदमा दर्ज किया है | एसएसपी नैनीताल ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये का नगद इनाम देकर सम्मानित किया।