रविवार सुबह से हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी है। जिन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है उनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिल रही थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिली है। कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी (haldwani) में बिना मान्यता के ही मदरसे चल रहे हैं जिनके खिलाफ धामी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।
बता दें रविवार सुबह से हल्द्वानी के बनभूलपुरा (Banbhulpura) इलाके में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी है। जिन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है उनके खिलाफ कई तरह की शिकायतें मिल रही थी। कुछ मदरसे तो बिना मान्यता के ही चल रहे थे जबकि कुछ के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी। किसी में बच्चों के बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं थी, तो किसी में शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी (CCTV) भी नहीं लगाए गए थे। बताया जा रहा है कि प्रशासन की ये कार्रवाई अभी भी जारी है। जिन जगहों पर कार्रवाई की जा रही है वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है।