हल्द्वानी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के प्रतिनिधि रह चुके कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट ने आज अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली
हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) की वोटिंग से पहले बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है | पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के प्रतिनिधि रह चुके कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट (Saurabh Bhatt) ने आज अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली |
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt), मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने पार्टी कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई | इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं , ऐसे में स्थानीय निकाय के चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी और ट्रिपल इंजन की सरकार तीसरी बार बनेगी | वही बीजेपी ज्वाइन के बाद सौरभ भट्ट ने कहा उन्होने घर वापसी कर ली है और अब वो बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट को पूरी मजबूत से चुनाव लड़ाएंगे।