हल्द्वानी..परिवहन विभाग का बड़ा अभियान, 6 वाहन सीज..62 वाहनों के चालान !!

हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की अभियान में कुल 62 वाहनों के चालान काटे गए जबकि 6 वाहनों को सीज कर लिया गया

हल्द्वानी..परिवहन विभाग का बड़ा अभियान, 6 वाहन सीज..62 वाहनों के चालान !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में परिवहन विभाग (Transport Department) ने बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की। इस प्रवर्तन अभियान में कुल 62 वाहनों के चालान काटे गए जबकि 6 वाहनों को सीज कर लिया गया |  ये कार्रवाई सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान (Divisional Transport Officer Enforcement Jitendra Sangwan) के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के दौरान बस,कार मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा और ऑटो जैसे विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई। 

चेकिंग के दौरान सीज किए गए छह वाहनों में चार ई-रिक्शा, एक ऑटो और एक पिकअप शामिल है। इस संयुक्त अभियान का नेतृव सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान (City Magistrate Gopal Singh Chauhan) ने किया। अभियान में परिवहन कर अधिकारी विमल उप्रेती, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक नंदन रावत समेत अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे | वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि ये अभियान लोगों की सुरक्षा और सड़क अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार चलाया जाएगा और  नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties