हल्द्वानी में आज SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की, इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वो आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं ।
हल्द्वानी में आज SSP प्रह्लाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की , इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं और जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएं।
उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सावधानी बरतनी होगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए | पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर ली गई है और जिले की सभी पंचायतों में सुरक्षा के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।