उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा |
Haldwani News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में चल रहे राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम(international stadium) में होगा | आपको बता दें इसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है , इसी क्रम में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के ऑडिटोरियम में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समापन कार्यक्रम की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उनको कुशलता से पूरा करने के लिए कहा गया है। वहीं मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेलों(national games) का समापन होना है लिहाजा इस समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए राज्य के प्रतिष्ठित नागरिकों, विभिन्न खेल स्पर्धाओं से जुड़े लोगों और युवा साथियों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा, ताकि राज्य में खेलों को बढ़ावा मिले और इस राष्ट्रीय खेलों की सार्थकता भविष्य में दिखाई दे। इसके अलावा क्राउड मैनेजमेंट और पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रशासन की टीमों को आवश्यक निर्देश दिए गए।