हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज से एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है | इस प्रतियोगिता में कुल 17 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे
HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium at Gaulapar) में आज से एशियन फेंसिंग प्रतियोगिता (Asian Fencing Championship) शुरू होने जा रही है | इस प्रतियोगिता में कुल 17 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे और इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। लेकिन प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही भारतीय फेंसिंग फेडरेशन (Indian Fencing Federation) के महासचिव राजीव मेहता (General Secretary Rajeev Mehta) ने एक बार फिर व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार उन्होंने बिजली व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि स्टेडियम में बार-बार बिजली कटौती हो रही है। इसके चलते प्रतियोगिता के दौरान दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि अंदर लगी महंगी मशीनें लगातार शटडाउन से खराब हो सकती हैं। बता दें राजीव मेहता इससे पहले भी राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता के दौरान कूलिंग सिस्टम की खराबी को लेकर सवाल उठा चुके हैं। अब एशियन प्रतियोगिता से पहले बिजली आपूर्ति पर उठ रहे सवाल आयोजन की तैयारियों पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर रहे हैं।