हल्द्वानी..महिला अस्पताल में मरीजों को बड़ी राहत, जल्द मिलेगी ये नई सुविधा

उत्तराखंड सरकार की संवेदनशीलता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया गया है।

हल्द्वानी..महिला अस्पताल में मरीजों को बड़ी राहत, जल्द मिलेगी ये नई सुविधा
JJN News Adverties

उत्तराखंड सरकार की संवेदनशीलता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया गया है। हल्द्वानी स्थित महिला अस्पताल (Womens Hospital) में 50 बेड के नए भवन के साथ अब पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी।

करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस नए अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है। मुख्यमंत्री की विकासशील सोच और शासन की तत्परता के चलते अब इस प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में डीएम (DM) की पहल के बाद अब इस पर ठोस कार्रवाई शुरू हो गई है साथ ही पार्किंग सुविधा जुड़ने से अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब सड़क किनारे वाहन खड़े करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties