हल्द्वानी के तहसील क्षेत्र में स्थाई और जाति निवास प्रमाण पत्र की जांच में तेजी आई है | अब तक प्रमाण पत्र की जांच करने वाली समिति ने 89 प्रमाण पत्र अपूर्ण और संदिग्ध मानते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है
हल्द्वानी के तहसील क्षेत्र (Tehsil Area) में पिछले 5 सालों में बने स्थाई और जाति निवास प्रमाण पत्र (Caste Residence Certificate) की जांच में तेजी आई है | अब तक प्रमाण पत्र की जांच करने वाली समिति ने 89 प्रमाण पत्र अपूर्ण और संदिग्ध मानते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है..इनमें से जाति और बड़ी संख्या में निवास प्रमाण पत्र शामिल है |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने डेमोग्राफिक चेंज (Demographic Change) मामला प्रकाश में आने के बाद सभी जिलों में पिछले 5 सालों के प्रमाण पत्र की गहनता से जांच के निर्देश दिए थे | जिस पर अब हल्द्वानी परगना क्षेत्र में भी जांच समिति का गठन किया गया है | जिसमें प्रारंभिक जांच में 2000 से अधिक प्रमाण पत्र को जांचा गया..जिसमें से 89 प्रमाण पत्र अपूर्ण और संदिग्ध पाए गए जिनको निरस्त कर दिया गया है।