हल्द्वानी में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने के बाद हुए बवाल और सोशल मीडिया पोस्ट विवाद के मामले में जेल भेजे गए हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
हल्द्वानी में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने के बाद हुए बवाल और सोशल मीडिया पोस्ट विवाद के मामले में जेल भेजे गए हिंदूवादी नेता विपिन पांडे (Vipin Pandey) को कोर्ट से जमानत (Bail) मिल गई है। जेल से बाहर आते ही विपिन पांडे ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है, जिससे क्षेत्र का माहौल गरमा गया है।
विपिन पांडे ने घोषणा की है की वो 2027 का विधानसभा चुनाव कालाढूंगी विधानसभा (Kaladhungi Assembly) क्षेत्र से हर हाल में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, वो पीछे नहीं हटेंगे। वर्तमान में कालाढूंगी सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत (Banshidhar Bhagat) विधायक हैं। विपिन पांडे के इस ऐलान से क्षेत्र की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। जेल से छूटने के बाद विपिन पांडे ने कहा कि वो हिंदू समाज के मुद्दों पर पहले भी मुखर रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका चुनाव लड़ने का फैसला अटल है । समर्थक इसे नए नेतृत्व के उभरने के तौर पर देख रहे हैं जबकि राजनीतिक विश्लेषक इसे आने वाले समय का बड़ा मुकाबला मान रहे हैं।