हल्द्वानी..व्लॉगर ज्योति की बड़ी मुश्किलें, चार और मुकदमे दर्ज !

हल्द्वानी की व्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ कुमाऊं में शुक्रवार को चार और मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसमें दो मुकदमे ऊधमसिंह नगर और एक अल्मोड़ा जिले में दर्ज हुआ है

हल्द्वानी..व्लॉगर ज्योति की बड़ी मुश्किलें, चार और मुकदमे दर्ज !
JJN News Adverties

हल्द्वानी की व्लॉगर ज्योति अधिकारी (Vlogger Jyoti Adhikari) के खिलाफ कुमाऊं में शुक्रवार को चार और मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसमें दो मुकदमे ऊधमसिंह नगर और एक अल्मोड़ा जिले में दर्ज हुआ है इसके अलावा हल्द्वानी के मुखानी (Mukhani) थाने में एक मुकदमा लिखवाया गया है |

इससे पहले मुखानी में दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए पुलिस गुरुवार को ज्योति गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दर्ज मुकदमों में आरोप है कि हल्द्वानी में अंकिता  भंडारी प्रकरण (Ankit Bhandari case) को लेकर आयोजित प्रदर्शन में ज्योति अधिकारी ने सार्वजनिक स्थल पर दरांती लहराते हुए सोशल मीडिया पर कुमाऊं की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और समाज को विभाजित करने वाले बयान दिए। बता दें रुद्रपुर में भाजपा महिला मोर्चा, दक्षिणी मंडल की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर ज्योति ने सार्वजनिक स्थल पर ये कृत्य किया । खटीमा में सावित्री चंद ने भी इसी तरह के आरोप में तहरीर दी है। उधर, जसपुर कोतवाली में शुक्रवार को भाजपाइयों ने व्लॉगर ज्योति के खिलाफ तहरीर दी। अल्मोड़ा में पांडेखोला निवासी मीनाक्षी ने ज्योति के खिलाफ तहरीर दी है

JJN News Adverties
JJN News Adverties