हल्द्वानी..संदिग्ध हालत में नंधौर नदी से मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस !!

हल्द्वानी में रविवार तड़के घर से निकली एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नंधौर नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया। 

हल्द्वानी..संदिग्ध हालत में नंधौर नदी से मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में रविवार तड़के घर से निकली एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नंधौर नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (PostMortem) कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान लाखनमंडी, चोरगलिया निवासी ममता पोखरिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार ममता रोज सुबह दूध लेने के लिए घर से निकलती थीं | रविवार सुबह भी वो साढ़े चार से पांच बजे के बीच निकलीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं।

काफी देर तक ममता के ना लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, इस बीच सुनारखेड़ा स्थित नंधौर नदी में एक व्यक्ति ने महिला का शव देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव की शिनाख्त की तो पता चला की शव ममता का है | वहीं चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी (Police Station Chief Rajesh Joshi) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties