हल्द्वानी में गौला नदी से गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान खन्स्यु निवासी 52 साल की तुलसी देवी के रूप में हुई है
हल्द्वानी में गौला नदी (Gaula River) से गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान खन्स्यु निवासी 52 साल की तुलसी देवी के रूप में हुई है, जो तीन दिन पहले जंगल में घास काटते समय गदेरे में बह गई थी। घटना के बाद से परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे थे।
स्थानीय लोगों ने नदी में शव देख कर तत्काल थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दी। शव बीच नदी में फंसा होने के कारण पुलिस ने एसडीआरएफ (SDRF) को बुलाया, एसडीआरएफ की टीम ने गोता लगाकर शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि तुलसी देवी घास काटकर लौट रही थीं, तभी अचानक गदेरे के तेज बहाव में बह गई। परिवार और ग्रामीणों को गदेरे के पास उनकी चप्पल और दराती मिली थी, जिसके बाद से लगातार तलाश की जा रही थी। शव बरामद होने के बाद मौके पर विधायक राम सिंह केड़ा (MLA Ram Singh Keda) भी समर्थकों के साथ पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।महिला का शव पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है। वही घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है और पूरे इलाके में गमगीन माहौल है।