हल्द्वानी के देवलचौड़ क्षेत्र में 16 साल के नाबालिग युवक को गोली मारी गई है ।
HALDWANI BREAKING; हल्द्वानी के देवलचौड़(Devalchaud of Haldwani) क्षेत्र में 16 साल के नाबालिग युवक को गोली मारी गई है । जिसके बाद गंभीर हालत में किशोर को सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) ले जाया गया ।
बता दे किशोर की हालत गंभीर देखते हुए किशोर को बरेली के राम मूर्ति अस्पताल(Ram Murti Hospital) रेफर किया गया है । वही शुरुवाती जांच मे गोली मारने का कारण आपसी रंजिश(mutual rivalry) बताया जा रहा है बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है ।