हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां लामाचौड़ स्थित राज टेंट हॉउस में अचानक आग लग गई , आपको बता दे कि अज्ञात कारणों के चलते टेंट हाउस में आग लग गई ।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां लामाचौड़(lamachaur) स्थित राज टेंट हॉउस(raj tent house) में अचानक आग लग गई,आपको बता दे कि अज्ञात कारणों के चलते टेंट हाउस में आग लग गई । और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । इस दौरान आग लगने की सूचना जैसे ही आस पास के लोगों को हुई , तो उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी , साथ ही आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए,
बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों को बुलाना पड़ा, जो आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हुई है,जानकारी के मुताबिक टेंट हाउस का सारा माल आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है ।
साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अग्निकांड में दुकान स्वामी का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । वहीं मामले की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस(mukhani police) भी मौके पर पहुँच गई है,साथ ही तस्वीरों में आप देख सकते है कि आग के विकराल होने के चलते धुएं का गुबार पूरे आसमान में छा गया है,वहीं अब पुलिस मामले की जांच और आग लगने के सही कारणों की जांच में जुट गई है ।