इस वक्त की बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आई है..जहाँ हिंदूवादी नेता विपिन पाण्डे को कोर्ट से जमानत मिल गई है |
इस वक्त की बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आई है..जहाँ हिंदूवादी नेता विपिन पाण्डे (Vipin Pandey) को कोर्ट से जमानत (Bail) मिल गई है | उजाला नगर में हुई घटना के मामले में पुलिस ने गुरुवार को विपिन पाण्डे को कुसुमखेड़ा से गिरफ्तार किया था..जिसके बाद कल कोर्ट (Court) ने विपिन पाण्डे को नैनीताल जेल भेजा था |
उजाला नगर में गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना पर 16 नवंबर की रात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था | इस मामले में हिदूवादी नेता विपिन पांडे को लोगों को उकसाने और इंटरनेट में भड़काऊ मैसेज डालकर पोस्ट करने पर गिरफ्तार कर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी | माना जा रहा है कि इस मामले में अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है इसको लेकर पुलिस सीसीटीवी (CCTV) खंगाल रही है |