Haldwani Breaking: मुखानी थाना पुलिस ने 8 घंटे के अंदर किया,यहाँ हुई हत्या का खुलासा !

मुखबिर की सूचना और विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से हत्या करने वाले अभियुक्त बरेली निवासी 19 साल के दिनेश मौर्य को गिरफ्तार किया।

Haldwani Breaking: मुखानी थाना पुलिस ने 8 घंटे के अंदर किया,यहाँ हुई हत्या का खुलासा !
JJN News Adverties

Breaking News: हल्द्वानी(Haldwani) में मुखानी पुलिस(mukhani police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 घण्टे के अन्दर हत्या का खुलासा कर दिया है । दरअसल बीते दिन थाना मुखानी पुलिस को MDT के माध्यम से सूचना मिली कि लाल डांट(laldant) के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है ।

इस सूचना पर,घटना के त्वरित अनावरण के लिए  एसपी सिटी हल्द्वानी(sp city haldwani) और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी  रमेश बोरा(SHO Mukhani Ramesh Bora) और थाना अध्यक्ष कालाढूंगी  नंदन सिंह रावत(Station President Kaladhungi Nandan Singh Rawat) के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोमेन्द्र सिंह(Sub Inspector Somendra Singh) की  टीम  रवाना होकर मौके पर पहुँचे, और अज्ञात व्यक्ति के शव  को अपने कब्जे में लेकर 108 के माध्यम से पंचायतनामा की कार्यवाही और मौत का सही कारण जानने के लिए  मोर्चरी हल्द्वानी भेजा गया।

जिसके बाद टीम ने घटनास्थल के आसपास के संभावित सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण, दुकानदारों घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के बयान और मुखबिर की सूचना और विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से 8 घण्टे के अन्दर ही घटना का खुलासा करते हुए उक्त व्यक्ति की हत्या करने वाले अभियुक्त बरेली(bareily) निवासी 19 साल के दिनेश मौर्य(dinesh mourya) को गिरफ्तार किया गया ।

वहीं अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति मेरे कमरे में चोरी करने की नियत से सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर कमरे का ताला तोड़ कर दाखिल हो रहा था जिसको मेरे मकान मालिक ने मौके पर ही पकड़ लिया और मैंने आवेश में आकर इसको बहुत अधिक पीट दिया । 

इसके बाद यह व्यक्ति यहां से जाकर आकाश एनक्लेव के सामने खाली प्लॉट में लेट गया था, ज्यादा चोट लगने के कारण प्लॉट में  ठंड लगने से इसकी मौत हो गई ।  वहीं आरोपी  द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वो प्रतापपुरम कालोनी लाल डॉट रोड(Pratappuram Colony Lal Dot Road) में किराये के मकान में रहता है।

मृतक की शिनाख्त के लिए समाचार पत्रों, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।वहीं आरोपी के खिलाफ थाना मुखानी में अभियोग पंजीकृत किया गया और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है 

JJN News Adverties
JJN News Adverties