Haldwani Breaking News: आखिकार पकड़ी गई अंकित हत्यकांड की हत्यारन माही !!

अंकित और विषकन्या माही का मामला बहुत दिनों से चर्चा में है। आपको बता दें कि अंकित पेशे से एक कारोबारी थे जिनकी लाश उन्हीं की कार से कुछ दिनों पहले बरामद हुई थी।

Haldwani Breaking News: आखिकार पकड़ी गई अंकित हत्यकांड की हत्यारन माही !!
JJN News Adverties

Haldwani Breaking: अंकित और विषकन्या माही(Vishkanya Mahi) का मामला बहुत दिनों से चर्चा में है। आपको बता दें कि अंकित पेशे से एक कारोबारी थे जिनकी लाश उन्हीं की कार से कुछ दिनों पहले बरामद हुई थी। अंकित के दोनों पैर में सांप के डसने का निशान मिले थे और पीएम रिपोर्ट में इस बात की तस्दीक भी हो चुकी थी बस यहीं से पुलिस की  जांच शुरू हो गई थी और पुलिस अंकित हत्याकांड(ankit murder case) की मास्टर माइंड शांतिनगर गोरापड़ाव(shantinagar gorapdav) निवासी माही तक जा पहुंची।

 

माही हत्या की रात 14 जुलाई से फरार है। उसके साथ इस षडयंत्र के साथी प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा(Lover Deep Kandpal, Maid Usha) और ऊषा का पति रामअवतार(ramavtaar) भी फरार चल रहे थे। पांच हत्यारोपियों में से सिर्फ एक सपेरा रमेशनाथ ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाया था, कभी नेपाल तो कभी पश्चिम बंगाल भागे जाने की अफवाह चल रही थी मगर पुलिस टीम ने फरार चल रहे आरोपियों तक आखिर पहुंच ही गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आज शाम तीन बजे हल्द्वानी में इन सभी फरार चल रहे हत्यारोपियों काे मीडिया के सामने लाएगी और इस केस का खुलासा करेगी। बहरहाल इस केस के खुलासे के लिए पुलिस की तेजतर्रार टीम ने जिस तेजी से काम किया है उससे एक बात स्पष्ट है कि जुर्म करने वाले कितने ही शातिर क्यों न हो कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते । 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties