हल्द्वानी के बनभुलपुरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक आठ साल की बच्ची से एक युवक ने दुष्कर्म किया गया है | ये घिनौना कृत्य बच्ची के ट्यूशन टीचर के बेटे ने अंजाम दिया |
हल्द्वानी के बनभुलपुरा (Banbhulpura) क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक आठ साल की बच्ची से एक युवक ने दुष्कर्म किया गया है | ये घिनौना कृत्य बच्ची के ट्यूशन टीचर के बेटे ने अंजाम दिया | मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POSCO ACT) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है |
पुलिस के अनुसार वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली बच्ची टनकपुर रोड पर स्थित एक शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी. बताया जा रहा है कि शनिवार को जब बच्ची हमेशा की तरह ट्यूशन पहुंची तो वहां टीचर मौजूद नहीं थे | इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी ट्यूशन टीचर का बेटे बच्ची को डरा-धमकाकर घर के बेसमेंट में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया | घटना के बाद से बच्ची काफी डरी सहमी हुई थी | घटना सामने तब आई जब बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई | इसके बाद बच्ची के परिजनों ने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया | पुलिस (Police) ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जैम फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया |