Harshit Kotonala , a B.Tech student from Unchapul Haldwani, died mysteriously in Anekal on the outskirts of Bengaluru
हल्द्वानी (Haldwani) के ऊंचापुल (Unchapul) के रहने वाले बीटेक के छात्र हर्षित कोटनाला की बेंगलुरू(Bengaluru) में रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई थी । हर्षित अनेकल के एलाइंस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड डिजाइन(Alliance College of Engineering and Design) से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था | 21 फरवरी को परिवार वालों को जानकारी मिली की हर्षित से हॉस्टल (Hostel) से लापता था ,जिसके बाद 25 फरवरी को पुलिस ने एक जला हुआ शव बरामद किया और उसके आसपास हर्षित का सामान मिला , हालांकि परिजनों को संदेह है कि ये शव हर्षित का नहीं है |
21 फरवरी को हर्षित के हॉस्टल से लापता होने की सूचना के बाद 23 फरवरी को उसके पिता बैंगलुरु पहुंचे और पुलिस स्टेशन (Police station) में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई | घटना के बाद से पीड़ित परिवार अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए लगतार कोशिश कर रहा है और आज इसी क्रम में हर्षित के पिता अपने रिश्तेदारों के साथ विधायक सुमित हृदयेश (MLA Sumit Hridayesh) के घर पहुंचे और उन्हे इस मामले से जुड़ी जानकारी दी ,जिसके बाद विधायक ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया |