हल्द्वानी में लखवीर सिंह चण्डोक ने बिल्डर धनंजय गिरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है | इससे पहले भी बिल्डर धनंजय गिरी पर धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है |
हल्द्वानी में लखवीर सिंह चण्डोक ने बिल्डर धनंजय गिरी (Builder Dhananjay Giri) के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है | इससे पहले भी बिल्डर धनंजय गिरी पर धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है | लखवीर सिंह चण्डोक ने धनन्जय गिरी और उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। लखवीर ने 2019 में हल्द्वानी (haldwani) के एक बहुमंजलीय व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में दो दुकाने खरीदी थीं।
उन्होंने दोनों दुकानों का कुल 47,50,000 रुपये का भुगतान किया। खरीददारी के समय धनन्जय ने आश्वासन दिया था कि ये संपत्ति बिना किसी बंधक के है लेकिन 2023 में बैंक ने कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया, और प्रार्थी को बाद में पता चला कि संपत्ति बैंक की बंधक है। लखवीर ने बताया कि उन्होंने संपत्ति खरीदने से पहले बैंक (Bank) में बंधक की जानकारी निकलवाई, जिससे पता चला कि कोई ऋण नहीं है। ये धोखाधड़ी बैंक और धनन्जय की मिलीभगत से हुई है। प्रार्थी ने कहा कि उन्हें ₹1.65 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है। धनन्जय ने उसे आश्वासन दिया था कि बैंक से मामला हल हो जाएगा, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। लखवीर ने 6 मई 2025 को पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वो इस मामले में कोर्ट से एफआईआर (FIR) दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं |