हल्द्वानी..राज्य स्थापना दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी !!

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम का स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने एमबी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया

हल्द्वानी..राज्य स्थापना दिवस की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी !!
JJN News Adverties

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में रजत जयंती समारोह (Silver Jubilee Celebration) आयोजित किया जा रहा है। ये आयोजन हल्द्वानी के MB इंटर कॉलेज (MB Inter College) में होगा कार्यक्रम का स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Minister Ganesh Joshi) ने हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।

इस दौरान सचिव दीपेंद्र चौधरी (Secretary Deependra Chaudhary) समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री गणेश जोशी ने कहा की 6 नवंबर क़ो होने वाले इस कार्यक्रम मे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम मे सेना से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे और पूर्व सैनिको के साथ ही वीर बधूओ क़ो सम्मानित भी किया जायेगा। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सभी अधिकारियों क़ो व्यवस्थाए दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैँ। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 25 साल का होने जा रहा है और इन 25 सालों में उत्तराखंड ने विकास की अच्छी रफ्तार पकड़ी है और हमें कोशिश करनी है कि आने वाले समय में उत्तराखंड देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य में शामिल हो।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties