हल्द्वानी..धू-धूकर जली कार, थम गई रफ्तार..जानिए कैसे बची चालक की जान ! 

हल्द्वानी में चलती कार आग का गोला बन गई और देखते ही देखते धू-धू कर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई | ये पूरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार का है, जहां एक कार गौलापार से हल्द्वानी की तरफ आ रही थी

हल्द्वानी..धू-धूकर जली कार, थम गई रफ्तार..जानिए कैसे बची चालक की जान ! 
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में चलती कार आग का गोला बन गई और देखते ही देखते धू-धू कर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई | ये पूरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार (Gaulapar) का है, जहां एक कार गौलापार से हल्द्वानी की तरफ आ रही थी | अचनाक तकनीकी खराबी के चलते कार में आग लग गई..गनीमत रही कि कार (Car) में बैठा चालक तत्काल गाड़ी से उतर गया जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस (Police) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के टीम मौके पर पहुंची।

हल्द्वानी में हाल के दिनों में चलती और सड़क पर खड़ी कारों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और वाहन चालकों में भी चिंता बढ़ गई है। बीते दिनों देहरादून में भी एक चलती कार में अचानक आग लग गई थी। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट (Short circuit) या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties