हल्द्वानी में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया। रविवार देर रात शेर नाले में आए तेज बहाव की चपेट में एक फॉर्च्यूनर कार आ गई, जिसमें 10 लोग सवार थे।
हल्द्वानी में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया। रविवार देर रात शेर नाले में आए तेज बहाव की चपेट में एक फॉर्च्यूनर कार आ गई जिसमें 10 लोग सवार थे। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस (Police) ने रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) चलाया |
घटना की सूचना मिलते ही चोरगलिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जोखिम भरे हालातों के बावजूद पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार सवार सभी लोगों को एक-एक कर सकुशल बाहर निकालने में सफलता हासिल की। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास ना जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें। क्षेत्र में फिलहाल येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी है और आपदा प्रबंधन टीम को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।