हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग के दूसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।
हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) में आयोजित कुमाऊं प्रीमियर लीग (Kumaon Premier League) के दूसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में चंपावत ने पिथौरागढ़ को 2-0 से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में बागेश्वर ने उधमसिंह नगर पर 2-0 से जीत दर्ज की |
पहले हाफ में दोनों टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर रहीं जबकि दूसरे हाफ में चंपावत ने दो शानदार फील्ड गोल दागकर स्कोर 2-0 कर मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में उधमसिंह नगर और बागेश्वर के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दूसरे हाफ में बागेश्वर के दीपक ने 54वें और रोहित ने 67वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिला दी। मैच के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ए.बी. वाजपेयी (City Magistrate A.B. Vajpayee) और विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत (District Sports Officer Nirmala Pant) और उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेल का आनंद लिया।