हल्द्वानी के बाल संप्रेक्षण गृह का मामला निकला झूठा ,जानिए क्यों किशोरी ने उठाया इतना बड़ा कदम

हल्द्वानी बाल संप्रेक्षण गृह में रह रही किशोरी के एक झूठ ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया । बात दें घर जाने को लेकर नाबालिग लड़की ने रेप की झूठी कहानी रची थी

हल्द्वानी के बाल संप्रेक्षण गृह का मामला निकला झूठा ,जानिए क्यों किशोरी ने उठाया इतना बड़ा कदम
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) बाल संप्रेक्षण गृह(Baal samprekshan grah) में रह रही किशोरी के एक झूठ ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया । बात दें घर जाने को लेकर नाबालिग (Minor)  लड़की ने रेप की झूठी कहानी रची थी। नाबालिग के आरापों के बाद विभाग के सचिव(Department Secretary) निदेशक(Director), मुख्य पर्यवेक्षण अधिकारी(Chief Supervisory Officer) समेत डीएम(DM) , एसएसपी(SSP) आरोपों की जांच में जुटे रहे। इस दौरान महिला कल्याण विभाग की टीमों ने भी जांच की।

इस बारे में बात करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा( SSP Prahlad Narayan Meena) ने बताया कि किशोरी ने अपने घर जाने के लिए झूठी कहानी रची थी। वहीं पुलिस(Police) ने फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद कर दिया है। गुरुवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन में आयोजित प्रेसवार्ता(press conference) में एसएसपी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में कोई भी ऐसी बात सामने नहीं आई है, जिससे दुष्कर्म की पुष्टि हो। मामले की जांच और किशोरी से पूछताछ में पता चला कि वो बाल संप्रेक्षण गृह से घर जाना चाहती थी। जब उसे जाने नहीं दिया गया तो उसने झूठे आरोप लगा दिए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties