हल्द्वानी मे 31st और New Year Celebration के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट | एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी की टीम ने प्रभावी चेकिंग शुरू कर दी है
New year : साल 2023 की विदाई और साल 2024 का आगाज होने जा रहा है ऐसे मे हल्द्वानी मे 31st और New Year Celebration के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नैनीताल(Nainital) पुलिस अलर्ट, एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी(CO Haldwani) की टीम ने प्रभावी चेकिंग शुरू कर दी है बता दे जिसके लिए जिले के SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के कुशल निर्देशन में आगामी नए साल के सेलिब्रेशन कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज SP सिटी हरबंस सिंह(SP City Harbans Singh) के नेतृत्व में , सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी(CO Haldwani Bhupendra Singh Dhoni) और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार(Incharge Inspector Haldwani Umesh Kumar) , समेत थाना पुलिस, अभिसूचना, बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड कि ओर से शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, पार्कों , बाजार क्षेत्रों आदि में प्रभावी चेकिंग की गई।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। वही स्थानीय लोगों,यात्रियों और दुकानदारों को इस बात से भी अवगत कराया कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि और आपातकालीन(Emergency) की स्तिथि बने तो आप तुरंत ऐसी स्थिति पर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम(Police control room) पर कॉल कर प्रशासन को सूचित करे।