हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट दिखी एक्शन मोड़ में गैस माफिया का  भारी मात्रा किया भंडाफोड़ 

हल्द्वानी की सिटी मजिस्ट्रेट एक्शन मोड़ में नजर आ रही है जिसमें उन्होंने अवैध गैस की रिफिलिंग का भान्डाफोड़ किया है

हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट दिखी एक्शन मोड़ में गैस माफिया का  भारी मात्रा किया भंडाफोड़ 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) की सिटी मजिस्ट्रेट(City ​​magistrate) एक्शन मोड़ में नजर आ रही है जिसमें उन्होंने अवैध गैस(illegal gas) की रिफिलिंग(Refilling) का भान्डाफोड़ किया है | बता दे कि मुखानी थाना(Mukhani police station) क्षेत्र के कमलुवागांजा(Kamluwaganja) में नोवा स्टील प्लांट(Nova Steel Plant) की तरफ से एक गोदाम के अंदर घरेलू गैस सिलेंडर से टेंपो में गैस की रिफलिंग(Refilling) की जा रही थी | जिसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(City Magistrate Richa Singh) को मिलने पर वे मुखानी थाना पुलिस और पूर्ति विभाग की टीम को लेकर वहाँ पहुंची और भारी मात्रा में गैस सिलेंडर के साथ गैस रिफिलिंग के उपकरण को पकड़ा वही, कुछ लोग मौके पर ही फरार हो गए। जिसके बाद पूरे गोदाम को चेक किया गया और वहां से आधा दर्जन टेंपो,कई सारे गैस सिलेंडर और कुछ मोटर बरामद किए हैं। जिससे अवैध रिफलिंग की जाती थी.


बता दे कि पूर्ति विभाग(fulfillment department) की टीम ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।वही जो लोग ये अवैध धंधा कर रहे थे। उनको भी घर से पकड़ा जाएगा और गोदाम को किराए पर देने वाले दीपक बोरा से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties