हल्द्वानी..नुमाइश की अव्यवस्थाओं पर हंगामा, पार्षद का कोतवाली पर धरना !!

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में लगी नुमाइश में अव्यवस्थाओं और करंट लगने की घटना के बाद पार्षद रवि जोशी ने कोतवाली में धरना दिया।

हल्द्वानी..नुमाइश की अव्यवस्थाओं पर हंगामा, पार्षद का कोतवाली पर धरना !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज (MB Inter College) परिसर में लगी नुमाइश में अव्यवस्थाओं और करंट लगने की घटना के बाद पार्षद रवि जोशी (Councilor Ravi Joshi) ने कोतवाली में धरना दिया।

इस दौरान पार्षद ने पुलिस-प्रशासन पर नुमाइश में नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए बताया की पार्किंग व्यवस्था से लेकर आम व्यक्ति की सुरक्षा तक नुमाइश में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं | धरने पर बैठे पार्षद को मनाने सीओ नितिन लोहनी (CO Nitin Lohani) खुद पहुंचे और उन्हें समझाया कि नुमाइश की सुरक्षा और नियमों के संबंध में पुलिस द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) को भेज दी गई है और आगे कार्रवाई मजिस्ट्रेट के स्तर से ही कि जाएगी |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties