उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की मौत और भारी तबाही के बाद प्रदेश भर में शोक की लहर है।
उत्तरकाशी के धराली (Dharali) क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की मौत और भारी तबाही के बाद प्रदेश भर में शोक की लहर है। हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त
हल्द्वानी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश (MLA Sumit Hridayesh), कांग्रेस के नैनीताल ज़िला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभी ने मौन रखकर और कैंडिल जलाकर आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी | हल्द्वानी विधायक, सुमित ह्रदयेश ने कहा कि उत्तरकाशी की इस घटना से हर किसी का दिल दुखा है , ये एक बेहद दर्दनाक हादसा है। राज्य सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा | सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार पर आपदा प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा संभावित राज्य है, फिर भी आज तक यहां अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लागू नहीं किया गया है