हल्द्वानी..विवादित बयान पड़ा भारी..ज्योति गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर भेजा जेल !

हल्द्वानी की रहने वाली व्लॉगर ज्योति अधिकारी को पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

हल्द्वानी..विवादित बयान पड़ा भारी..ज्योति गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर भेजा जेल !
JJN News Adverties

हल्द्वानी की रहने वाली व्लॉगर ज्योति अधिकारी (Vlogger Jyoti Adhikari) को पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की रिमांड (Remand) पर भेज दिया है। ज्योति पर महिलाओं और कुमाऊं के लोक देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप है।

मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को कई घंटे ज्योति से पूछताछ की थी। पुलिस ने ज्योति पर दंगा भड़काने के इरादे से जुड़ी धाराएं भी लगाई हैं साथ ही दरांती लहराने पर आर्म्स एक्ट (Arms act) में भी कार्रवाई की गई है। हिम्मतपुर मल्ला निवासी जूही चुफाल ने मुखानी थाने (Mukhani Police Station) में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों अंकिता हत्याकांड मामले में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क (Buddha Park) में धरना प्रदर्शन चल रहा था, जहां ज्योति अधिकारी भी पहुंची थी। आरोप है कि सार्वजनिक कार्यक्रम में ज्योति अधिकारी ने दरांती लहराते हुए स्थानीय संस्कृति, लोक देवी-देवताओं और महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द कहे। वहीं एसओ मुखानी सुशील जोशी (SO Mukhani Sushil Joshi) ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। नोटिस देकर ज्योति अधिकारी से कई घंटे मुखानी थाने में पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें दंगा भड़काने की कोशिश, सार्वजनिक रूप से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सामुदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के साथ ही आर्म्स एक्ट की धाराएं भी शामिल हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties