MB इंटर कॉलेज मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू हो गई है । बता दे हल्द्वानी नगर निगम कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत की मतगणना भी शुरू हो चुकी ।
HALDWANI NEWS; नैनीताल नगर निकाय चुनाव(municipal elections) 2024-25 की मतगणना की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। तो वही आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई इस महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया के लिए तीन प्रमुख केन्द्र बनाए गए हैं, जहां विभिन्न नगर निगमों और पालिकाओं के चुनाव परिणामों की गिनती होगी।
बता दें इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने शुक्रवार को एमबी इन्टर कालेज में मतगणना कक्ष, स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं निरीक्षण कर मतगणना कार्मिकों को निकायवार टेबल आंवटन के लिए तृतीय रेण्डमाईजेशन किया। तो वही आज MB इंटर कॉलेज मतगणना स्थल पर मतगणना शुरू हो गई है । बता दे हल्द्वानी नगर निगम कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत की मतगणना भी शुरू हो चुकी । जानकारी के लिए बता दे 6 राउंड में 14 - 14 टेबल पर काउंटिंग होगी , सबसे पहले पोस्टल वॉलेट की गिनती होगी। बहरहाल मतगणना स्थल और उसके आसपास भारी फोर्स तैनात कि गई थी ।