Haldwani News: haldwani में लगातार नशे का कारोबार (smack smuggling) घर बनाता जा रहा है। आज हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने अलग-अलग जगहों से कुल 5 नशे के तस्करों(smugglers) को गिरफ्तार किया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में लगातार नशे का कारोबार (smack smuggling) घर बनाता जा रहा है। आज हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने अलग-अलग जगहों से कुल 5 नशे के तस्करों(smugglers) को गिरफ्तार किया है।
सबसे पहले हल्द्वानी कोतवाली(haldwani kotwali) और नैनीताल(nainital) एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो अभयुक्तों को बेलबाबा मंदिर(bel baba mandir) के पास से गिरफ्तार किया। दोनों के पास 129 ग्राम अवैध स्मैक(smack), एक मोटर साईकिल बरामद की गई है।
वही दूसरी कार्रवाई वनभूलपूरा(banbhoolpura) क्षेत्र में की गयी। जिसमे वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी(neeraj bhakuni) की टीम ने 400 नशे के इन्जेशक्शन के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार किया।
एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 5 लोगो को गिरफ्तार किया। इन पांचो आरोपों में एक महिला भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि लम्बे समय से ये गिरोह क्षेत्र में सक्रीय था। जो भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन(drugs injection) खरीद कर नवयुवको को मनमाने दामों मे बेचता था। वही एसएसपी ने इस सराहनीय काम के लिए पुलिस की दोनों टीमो के लिए इनाम की भी घोषणा की है।