फौजी कमल रावत के घर में गैस सिलेंडर फटने से उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
HALDWANI NEWS; नगर के आरटीओ चौकी क्षेत्र के पास स्थित जय देवपुर इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घट गयी। बता दे फौजी कमल रावत के घर में गैस सिलेंडर फटने से उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमे घटना के बाद घायलों को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) के बर्न वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। जिस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई(City Magistrate AP Vajpayee) ने सुशीला तिवारी अस्पताल के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए। तो वही इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।बहरहाल मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा गैस सिलेंडर के लीक होने के कारण हुआ। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।