हल्द्वानी..छात्रसंघ चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान,जानिए कब होगा मतदान ?

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पिछले दिनों से आंदोलनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन स्तर पर हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया है

हल्द्वानी..छात्रसंघ चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान,जानिए कब होगा मतदान ?
JJN News Adverties

Uttarakhand student union elections news; कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पिछले दिनों से आंदोलनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन स्तर पर हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया है कि 25 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के सभी परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जाएंगे। जिस संबंध में कुलसचिव ने ये जानकारी देते हुए बताया कि शासन के उच्चाधिकारियों ने छात्रसंघ चुनाव कराने की सहमति दे दी है और इसे निर्धारित तिथि पर सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आंदोलनरत छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे अपना भूख हड़ताल और आंदोलन समाप्त करें, जिससे शैक्षणिक कार्य नियमित हो सके। तो वही छात्र संघ चुनाव की तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है, जिससे चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। छात्रों की समस्याओं और मांगों को सुनने के लिए प्रशासन खुला है और छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया गया है कि उनकी आवाज सुनी जाएगी। साथ ही इस चुनाव के बाद विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने और उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए कई नए कदम उठाए जाएंगे। जिस निर्णय से छात्रों में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है, और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि चुनाव प्रक्रिया से विश्वविद्यालय का माहौल सुधरेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties