हल्द्वानी में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के नजदीक जंगल में शुक्रवार दोपहर एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
हल्द्वानी में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (Uttarakhand Open University) के नजदीक जंगल में शुक्रवार दोपहर एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी (Transport Nagar Chowki) और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया |
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव (Kotwali Incharge Inspector Rajesh Yadav) ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है। शव की हालत अत्यंत खराब है और प्रथम दृष्टया शव 10 से 12 दिन पुराना प्रतीत होता है , फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है | पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों के गुमशुदगी रजिस्टर खंगाल रही है ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।