हल्द्वानी..रेलवे स्टेशन के पास मिला शव , पोस्टमार्टम में होगा खुलासा 

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास इदरीस बिल्डिंग के सामने आज सुबह एक युवक का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

हल्द्वानी..रेलवे स्टेशन के पास मिला शव , पोस्टमार्टम में होगा खुलासा 
JJN News Adverties

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन (Haldwani Railway Station) के पास इदरीस बिल्डिंग के सामने आज सुबह एक युवक का संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दे स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल (Base hospital) पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

         मृतक की पहचान सूरज निवासी बेरिपडाव, लालकुआं के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था और उसे पीलिया और निमोनिया की समस्या थी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक के परिजनों से भी संपर्क कर रही है। फिलहाल मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties