हल्द्वानी..वर्चुअल रजिस्ट्री के विरोध में दस्तावेज लेखकों और अधिवक्ताओं का धरना जारी !!

हल्द्वानी में ऑनलाइन रजिस्ट्री के विरोध में आंदोलन के तहत दस्तावेज लेखक, स्टांप विक्रेता और अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रजिस्ट्री दफ्तर में धरना दे रहे हैं।

 हल्द्वानी..वर्चुअल रजिस्ट्री के विरोध में दस्तावेज लेखकों और अधिवक्ताओं का धरना जारी !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में ऑनलाइन रजिस्ट्री (Online Registry) के विरोध में सोमवार से रजिस्ट्री दफ्तर में धरना शुरू हो गया है। बता दें आंदोलन के तहत दस्तावेज लेखक, स्टांप विक्रेता और अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रजिस्ट्री दफ्तर में धरना दे रहे हैं। आंदोलित दस्तावेज लेखकों का कहना है कि वर्चुअल रजिस्ट्री शुरू होने से हजारों स्टांप विक्रेता, दस्तावेज लेखक और अधिवक्ता (Advocate) बेरोजगार हो जाएंगे।

रजिस्ट्री का पैसा सीधा ई-चालान से जमा होगा जिससे उनका काम बंद हो जाएगा। वर्तमान व्यवस्था की तरह जमीनों की रजिस्ट्री की व्यवस्था जारी रहे , जैसा चल रहा है ऐसे ही चलना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि यूसीसी का सारा काम हमसे छीन लिया गया है। सीएससी सेंटर के माध्यम से विवाह रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं ,ये काम पहले दस्तावेज लेखकों और अधिवक्ताओं के माध्यम से होते थे | दस्तावेज लेखकों के हितों को सुरक्षित किया जाए क्यूंकि रजिस्ट्री के अलावा उनका आय का कोई साधन नहीं है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties