31 अक्टूबर तक सभी सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री स्तर से निर्देश दिए गए हैं जिसकी लगातार मॉनिटरिंग कुमाऊं कमिश्नर से लेकर डीएम नैनीताल कर रहे हैं |
31 अक्टूबर तक सभी सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने को लेकर मुख्यमंत्री स्तर से निर्देश दिए गए हैं जिसकी लगातार मॉनिटरिंग कुमाऊं कमिश्नर (Kumaon Commissioner) से लेकर डीएम नैनीताल कर रहे हैं | अभी कई सड़के हैं जो गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं इसको लेकर पक्ष और विपक्ष राजनीति कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं | हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश (Haldwani MLA Sumit Hridayesh) ने आरोप लगाते हुए कहा 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त के दावे फेल नजर आ रहे हैं क्योंकि अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं | बाहर से आने वाले पर्यटक से अगर पूछेंगे तो बता देंगे काठगोदाम से लेकर रानीबाग, भीमताल बैंड से लेकर पूरे भीमताल और नैनीताल तक सड़कों पर कितने गड्ढे हैं |
वहीं इसको लेकर उत्तराखंड मंडी परिषद (Uttarakhand Mandi Parishad) के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरे राज्य में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है | 90% से अधिक सके गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं कुछ जगहों पर बजट की कमी या अन्य कारणों से काम रुका हुआ है, हल्द्वानी के अंदर नगर निगम क्षेत्र में सड़के कुछ गड्ढा मुक्त होने बाकी है जिसके लिए बजट की दिक्कत आ रही है | उन्होने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो राजनीती कर रहा है जहां कोई कमी होगी उसे जल्दी ठीक कर लिया जाएगा।