हल्द्वानी..एक्शन में जिलाधिकारी, मानसून कार्यों का निरीक्षण..जारी किए ये निर्देश !!

मानसून के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी स्थित देवखड़ी नाले में वायर क्रेट चेक डैम निर्माण, चौपुला नहर कवरिंग, रकसिया नाले के चैनेलाइजेशन समेत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया |

हल्द्वानी..एक्शन में जिलाधिकारी, मानसून कार्यों का निरीक्षण..जारी किए ये निर्देश !!
JJN News Adverties

मानसून (Monsoon) के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) ने हल्द्वानी स्थित देवखड़ी नाले में वन विभाग द्वारा किए जा रहे वायर क्रेट चेक डैम निर्माण, चौपुला नहर कवरिंग, रकसिया नाले के चैनेलाइजेशन कार्य, जीजीआईसी में निर्माणाधीन लाईब्रेरी, फायर सेफ्टी कार्यालय के पास नहर बैरिकेटिंग, गौलापुल और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गौला नदी पर किये जा रहे भूकटाव रोकथाम कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया |

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग (Irrigation Department) द्वारा चौपुला पर कराए जा रहे नहर कवरिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान नहर किनारे दुर्घटना से बचाव के लिए सेफ्टी के कार्य मानक अनुसार नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल निर्माण कार्य के किनारे व्यू कटर लगवाए जाने और मलबा सफाई किये जाने के निर्देश दिए और मानिटरिंग के बाद सेफ्टी कार्य नही पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा | इसके साथ ही देवखड़ी नाले में दो जेसीबी तैनात करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा मानसून काल चल रहा है, नाले में मलबा आने पर उसे तत्काल हटाया जाए | उन्होने प्रोजेक्ट मैनेजर UUSDA को निर्देश दिए कि देवखड़ी नाले की सुरक्षा दीवार काफी पुरानी हो चुकी है जो कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकती है इसलिए मानसून के बाद दीवार का पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए | स्थानीय लोगों द्वारा रकसिया नाले में कूडा डाला गया था जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई | उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि ऐसे लोगो का चिन्हिकरण कर चालान की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा तीनपानी बाईपास पर नहर में सेफ्टी के लिए क्रेस बेरियर का काम जोकि धीमी गति से चल रहा था उस पर जिलाधिकारी ने काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए |

JJN News Adverties
JJN News Adverties