उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के अंतर्गत चोरगलिया लाखनमंडी सहकारी समिति के मैदान में धान तुलाई के दौरान घटतौली पकड़े जाने पर बवाल हो गया।
उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (Uttarakhand State Co-operative Federation Limited) के अंतर्गत चोरगलिया लाखनमंडी सहकारी समिति के मैदान में धान तुलाई के दौरान घटतौली पकड़े जाने पर बवाल हो गया।
धान तुलाई में किसानों को एक ट्रॉली में दस कट्टों तक की चपत लगाई जा रही थी..दोबारा तुलाई होने पर जब ये गड़बड़ पकड़ी गई तो किसान भड़क गए और उन्होंने धान क्रय केंद्र बंद करवा दिया। बता दें इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी (DM) को शिकायत दी..जिसके बाद जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी (SDM) को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा की जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |