हल्द्वानी.. DM वंदना सिंह .. मुस्लिम धर्मगुरू.. क्या बन पाई बात

हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों की बैठक हुई। जिलाधिकारी वंदना सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हल्द्वानी..  DM वंदना सिंह ..  मुस्लिम धर्मगुरू.. क्या बन पाई बात
JJN News Adverties

हल्द्वानी के नगर निगम(Municipal council)सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों की बैठक हुई। जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh)और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा(Prahlad Narayan Meena)सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही शहर के सभी सामाजिक संगठन(social organization)और धार्मिक संगठनों(religious organizations)के प्रतिनिधि मौजूद रहे और पिछले दिनों हुई बनभूलपुरा हिंसा(banbhulpura violence)के बाद शहर के हालात सामान्य करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी लोगों ने प्रशासन का साथ दिया। भविष्य में(in future)इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला प्रशासन को अपने-अपने स्तर से सुझाव भी दिए।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जो हिंसा हुई उसपर कानूनी रूप(legal form)से सख्त कार्रवाई की जा रही है, अब प्राथमिकता हल्द्वानी शहर के जन सामान्य को बेहतर माहौल देने की है। वहीं बैठक में पहुंचे गणमान्य लोगों ने भी प्रशासन के सहयोग करने की बात कही और हल्द्वानी को दोबारा से इस तरह की घटना ना हो उसके लिए सत्यापन अभियान(verification campaign)सहित अन्य कई सुझाव दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों(cleaning staff)को बनभूलपुरा क्षेत्र की सफाई करने के निर्देश दिए जिस पर नगर निगम के कर्मचारियों ने भी हामी भरी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties