हल्द्वानी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है ,शुक्रवार को घर के आंगन में खेल रहे एक मासूम पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया
हल्द्वानी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है,आवारा कुत्तों ने शुक्रवार को घर के आंगन में खेल रहे एक मासूम पर हमला कर दिया। जिसके बाद मासूम को सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) ले जाया गया जंहा उसका इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिपुर जमन सिंह गांव निवासी संजीव के 18 महीने का बेटा बासु आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वहां घूम रहे दो आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया और उसको खींच कर ले जाने लगे। कुत्तों ने उसके गले और गाल को बुरी तरह से नोच कर फाड़ दिया। तो वही बासु की चीख-पुकार सुन परिजन दौड़े और किसी तरह से कुत्तों से उसे छुड़ाया और आनन-फानन में परिजन बुरी तरह से घायल बच्चे को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए | जहां लहूलूहान बासु के दोनों तरफ से फटे गाल और गले में 4-4 टांके लगाए गए हैं। एसटीएच के एमएस डॉ.जीएस तितियाल (MS Dr. GS Titiyal) ने बताया कि मासूम की हालत पहले से ठीक है।