हल्द्वानी नशे में धुत कार ड्राइवर का कहर , सात लावारिस जानवरों को कुचला, एक की मौत

हल्द्वानी में एक युवक ने नशे में कार दौड़ाते हुए लावारिस पशुओं को टक्कर मारकर उड़ा दिया।बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक पशु की मौके पर मौत हो गई और छह पशु घायल हो गए।

हल्द्वानी नशे में धुत कार ड्राइवर का कहर , सात लावारिस जानवरों को कुचला, एक की मौत
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में एक युवक ने नशे में कार दौड़ाते हुए लावारिस पशुओं को टक्कर मारकर उड़ा दिया।बनभूलपुरा थाना क्षेत्र(Banbhulpura police station area) में हुए हादसे में एक पशु की मौके पर मौत हो गई और छह पशु घायल हो गए। पुलिस ने पीलीकोठी के रहने वाले प्रियांशु वर्मा पर नए आपराधिक कानून के तहत नशे में वाहन चलाने, लोगों की जान को खतरे में डालने और पशु क्रूरता की धारा में  मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पीलीकोठी का रहने वाला प्रियांशु वर्मा बुधवार रात अपने दोस्तों के संग होटल में खाना खाने निकला था। सभी दोस्तों ने रात को शराब पी और रात करीब दो बजे पान खाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन(Roadways Bus Station) के पीछे आ गए। बता दें प्रियांशु पहले ऑल्टो कार में सवार था। इसके बाद दोस्त से लग्जरी ऑटोमेटिक कार टेस्ट ड्राइव के लिए मांगी। फिर प्रियांशु रेलवे बाजार से क्षत्रिय चौराहे की ओर गया। इसी दौरान उसने सड़क पर बैठे लावारिस जानवरों(stray animals) के झुंड को टक्कर मार दी। कार की गति इतनी तेज थी कि झुंड में बैठे कई पशु हवा में उछलकर छिटक गए। इस घटना में एक पशु की मौके पर मौत हो गई और छह घायल हैं। पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल गायों का इलाज कराया। घटना से आक्रोशित गौरक्ष जोगेंद्र राणा, दीपांशु पोखरिया, सूजल चौधरी और सुरेश बिष्ट बनभूलपुरा थाना पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीँ इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सीओ नितिन लोहनी(CO Nitin Lohani) ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties