हल्द्वानी..गौला नदी के किनारे अतिक्रमण ध्वस्त , वन विभाग ने दिया कार्रवाई को अंजाम !!

हल्द्वानी में वन विभाग की टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन से राजपुरा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

हल्द्वानी..गौला नदी के किनारे अतिक्रमण ध्वस्त , वन विभाग ने दिया कार्रवाई को अंजाम !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में वन विभाग (Forest Department) की टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन से राजपुरा तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

      इस दौरान गौला नदी के किनारे बनी करीब 134 झोपड़ियों को हटाया गया प्रशासन ने अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था और लगातार मुनादी करवाने के बावजूद अतिक्रमण हटाए न जाने पर प्रशासन ने अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया | वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए उपजिला अधिकारी राहुल शाह (Sub District officer Rahul Shah) ने बताया कि वर्तमान में लगभग सभी परिवार खुद चले गए हैं और जो स्ट्रक्चर मौके पर बना है उसे जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties