हल्द्वानी में रेलवे द्वारा अमृत योजना के तहत हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र को चिन्हित किया जा रहा है और वहां से अतिक्रमण को हटाया जाएगा
हल्द्वानी में रेलवे द्वारा अमृत योजना के तहत हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन (Kathgodam Railway Station) के आसपास के क्षेत्र को चिन्हित किया जा रहा है और वहां से अतिक्रमण (Encroachment) को हटाया जाएगा जिसको लेकर प्रशासन द्वारा सर्वे और सीमांकन का कार्य भी किया जा रहा है, इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए, एसडीएम (SDM) हल्द्वानी राहुल शाह ने बताया रेलवे के अनुरोध पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है जिस पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस भी जारी किया जाएगा .अभी 90 अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया है जिसमें नोटिस देने की प्रक्रिया गतिमान है . इन सभी अतिक्रमण करने वाले लोगों की सुनवाई रेलवे द्वारा की जाएगी और उसके बाद अतिक्रमण को हटाया जाएगा।